NOW SHOES WILL ALSO TALK
अभी तो गूगल ग्लास का ही इन्तजार ख़त्म नहीं हुआ है और एक नयी तकनीक पर गूगल और एडिडास मिलकर काम कर रहे हैं जिससे आपके जूते भी बात करने लगेंगे .
ये संभव हुआ है एंड्राइड आधारित फ़ोन और इस नए जूतों को ब्लूटूथ से जोड़कर, ये तकनीक अभी प्राम्भिक अवस्था में ही है जो मूल रूप से ये जूते पर एक सर्किट बोर्ड है जो आपके चलने रुकने दौड़ने के आधार पर पूर्व निर्धारित कुछ सन्देश ही दे सकती है
ये एक प्रयास है जिससे लोगों को चलने दौड़ने के लिए ज्यादा प्रेरित किया जा सके पर तकनीकी रूप से काफी संभावनाएं छुपी हुई है इसमें .
अभी तो इसपर काफी काम होना बाकी है और इसे हमतक पहुँचने में कुछ महीनो से साल भर का समय लगने की सम्भावना है .
शायद जल्दी ही हमें हमारे आलसपन को लेकर अब घर के सदस्यों की बजाय हमें अपनों जूतों से ही डांट पड़ने लगेगी .
अब देखिये इसका एक विडियो जो गूगल ने आधिकारिक रूप से जारी किया है
ये संभव हुआ है एंड्राइड आधारित फ़ोन और इस नए जूतों को ब्लूटूथ से जोड़कर, ये तकनीक अभी प्राम्भिक अवस्था में ही है जो मूल रूप से ये जूते पर एक सर्किट बोर्ड है जो आपके चलने रुकने दौड़ने के आधार पर पूर्व निर्धारित कुछ सन्देश ही दे सकती है
ये एक प्रयास है जिससे लोगों को चलने दौड़ने के लिए ज्यादा प्रेरित किया जा सके पर तकनीकी रूप से काफी संभावनाएं छुपी हुई है इसमें .
अभी तो इसपर काफी काम होना बाकी है और इसे हमतक पहुँचने में कुछ महीनो से साल भर का समय लगने की सम्भावना है .
शायद जल्दी ही हमें हमारे आलसपन को लेकर अब घर के सदस्यों की बजाय हमें अपनों जूतों से ही डांट पड़ने लगेगी .
अब देखिये इसका एक विडियो जो गूगल ने आधिकारिक रूप से जारी किया है
0 comments:
Post a Comment
DON,T SPAM COMMENT